RKTV NEWS/अनिल सिंह,20 मार्च। वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को भव्य रूप में मनाने और इस संबंध में बैठक करने हेतु वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति ,आरा के महासचिव सरफराज अहमद खां ने भोजपुर जिलाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से लिखा की वर्षों से कुंवर सिंह की जयंती 23 अप्रैल पर वीर कुंवर सिंह विजयतोसव के अवसर पर कुंवर सिंह पार्क स्थित उनके स्मारक पर झंडोतोलन और माल्यार्पण का कार्यक्रम होता रहा है लेकिन विगत तीन वर्षों से कोरोना के कारण इसका आयोजन संक्षिप्त रूप में होते आया है। उन्होंने पत्र में हर वर्ष जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक जिसमे आरा और जगदीशपुर में होने वाले विस्तृत कार्यक्रमों का निर्धारण होता है की चर्चा की साथ ही उन्होंने अपने पत्र में पार्क की बदहाली का हवाला भी दिया और आग्रह किया की वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में प्रशासन और स्मारक समिति की बैठक जल्द आहूत करने की कृपा की जाये।
