पटना/बिहार (रवि शेखर प्रकाश)19 मार्च।एआईएमआईएम सुप्रीमों ओवैसी ने सीमांचल में नितीश कुमार पर सीधा हमला बोला है।इन्होनें कहा की नीतीश कुमार बीजेपी से निकाह किया और ट्रिपल तलाक दिया फिर तेजस्वी से निकाह किया और उसे भी तलाक दिया ।दिल्ली का रास्ता सिमांचल से होकर जाता है ,हम यही बीच में खड़ा है रोड़ा बनकर ।नीतीश कुमार अब दिल्ली का सपना देख रहे है!पीएम बनेगे ।आप मुझे मुसलमानों का पार्टी कहते हो अपने गिरेबाना में झाककर देख लो ,कभी कुर्मी और कौईरी से आगे नही बढ़ पाओगे । भाजपा को मजबूत करने में नितीश कुमार का हाथ है।जब गुजरात जल रहा था तो ये रेल मंत्री थे ।नितीश कुमार ने आरएसएस के नेताओं के लिये रेड कॉरपेट बिछा कर उन्हें घर -घर पहूंचाने का काम किया था और हमें बीजेपी का बी टीम बोलते है ।नितीश कुमार ने सभी को धोखा दिया है।बिहार की जनता पल्टू राम बोलती है ।ओवैसी ने कहा की कुछ दिन पहले सिमांचल मे महागठबंधन की रैली थी। वही ओवैसी ने राजद पर भी हमला बोलते हुए कहा की लालू यादव पैसे के बल पर हमारे विधायकों को खरीदा । बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा की अमितशाह यहाँ हिंदू कार्ड खेल कर गये है । हम तो सिमांचल की हक की बात करते है ,सीमांचल की विकास की बात करते है। संविधान की बात करते है और भाजपा वाले क्या करते है सबको पता है ।असैबुदीन ने कहा की महानंदा नदी के हर दस किलो मीटर पर पुल का निर्माण हो ,इसके लिये केंद्र और राज्य सरकार मिलकर फंड जारी करे ।सी एआईएमएम के प्रदेश अध्यक्ष ने सीमांचल डेवलोपमेंट बोर्ड के गठन की मांग उठाई है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की सिमांचल के लोगों के टैक्स के पैसा से दिल्ली और पटना के लोग राज कर रहे है ये अब नहीं होने दिया जायेगा । ओवैसी ने कहा की हमने गलती की बिहार में कम सीटों पे चुनाव लडा ।आगामी चुनाव में हमारी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लडेगी ।आपको बता दे की ओवैसी दो दिवसीये बिहार दौरे पर थे ।यहाँ सिमांचल में उनका जन सम्पर्क , रैली , रोड शो और नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम था ।