शाहपुर/भोजपुर (राकेश मंगल सिन्हा) 30 अगस्त। भोजपुर जिला के करनामेपुर थाना के थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने जमीनी विवाद में हुए मारपीट के मामले में दर्ज कांड संख्या 19/24 दिनांक 9/8/24 के अभियुक्त परसौङा के राजेंद्र राजभर और कांड संख्या 20/24 दिनांक 9/8/24 के अभियुक्त परसौङा के धोना राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।