सीबीआई-ईड़ी आदि की जांच के लिये राज्य सरकार से अनुमती लेने का प्रावधान किया जाये -भाई बीरेन्द्र।
पटना/बिहार(रवि शेखर प्रकाश)13मार्च।होली के छुट्टी के बाद बिहार विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई। इस सत्र में शिक्षा मंत्री 2023 -24 का शिक्षा वजट पेश करने वाले है।हो सकता है की इस वजट में आर्थिक रुप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिये कुछ विशेष पैकेज की घोषणा किया जाय ।
इस सत्र में दो मामले पर विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास किया।लालू परिवार पर रेड और तमिलनाडू प्रकरण । विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने तमिलनाडू हिंसा का मामला उठाया और कहा की सरकार को सदन में इस पर वक्तव्य देना होगा ।विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी उन्हें पूरक प्रश्न पूछने के लिये कहते रहे लेकिन विजय सिन्हा तमिलनाडू केस को लेकर सरकार को घेरते हुये हंगामा किया,जिन्हें सरकारी रिपोर्ट अफवाह बता चुकी है।विपक्ष ने धर्म का भी मुद्दा उठाया ।
इसी बीच राजद प्रवक्ता भाई बीरेन्द्र ने मांग उठाई की राज्य में सीबीआई -ईड़ी आदि की जांच के लिये राज्य सरकार से अनुमती का प्रावधान किया जाय ।