RKTVNEWS/भोपाल (मध्यप्रदेश)02 अगस्त ।अखिल भारतीय साहित्य परिषद भोपाल इकाई के तत्त्वावधान में, वरिष्ठ साहित्यकार कुमार सुरेश की महत्वपूर्ण कृति “संभवामि युगे- युगे” का लोकार्पण एवम पुस्तक चर्चा का कार्यक्रम 3 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे से दुष्यंत कुमार स्मारक, शिवाजी नगर भोपाल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ साधना बलवटे, निदेशक निराला सृजनपीठ, अध्यक्षता नुसरत मेहदी, निदेशक उर्दू अकादमी, भोपाल करेंगी। पुस्तक पर विचार प्रस्तुत करेंगे
वीणा सिन्हा,वरिष्ठ उपन्यासकार तथा विवेक रंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ, साहित्यकार।
कार्यक्रम का संचालन गोकुल सोनी वरिष्ठ साहित्यकार करेंगे।
कार्यक्रम में सभी साहित्य प्रेमीजन को आमंत्रित किया गया है।
next post