बैठक मे अनुपस्थित होने पर मतस्य अधिकारी को कारण बताओं नोटिस।
RKTV NEWS/जयपुर(राजस्थान) 03 मार्च। गृह, गौपालन, पशुपालन एवं डेयरी मतस्य विभाग के राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि अधिकारी सक्रिय रहकर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को सरकार की मंशा के अनुसार आमजन तक लाभ पहुचाकर लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करे।
राज्य मंत्री रविवार को करोली कलेक्ट्रेट सभागार मे पुलिस, चिकित्सा, पशुपालन, विद्युत, पीएचईडी, डेयरी एवं पंचायतीराज विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने बैठक मे मतस्य अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। राज्य मंत्री ने बैठक के दौरान पुलिस विभाग मे नये निष्पक्ष सीएलजी सदस्यों की नियुक्ति करने, स्मैक पर सख्त कार्यवाही करने, लंबित मुकदमों का समय पर निस्तारण करनेे, जिले मे अवैध खनन को रोकने, सामाजिक स्ंास्थाओं के सहयोग से कार्ययोजना बनाकर कार्य करने, स्कूल व कॉलेजों मे मोबाईल के दुरूपयोग के बारे मे छात्र छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश भी दिये। उन्होने पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के द्वारा ई-बीट प्रणाली के सुझाव पर जिले मे भामाशाहों के माध्यम से लागू करने एवं इसका प्रस्ताव राज्य स्तर पर भी भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को चिकित्सालयों मे साफ सफाई करवाने, दवाईयों की समुचित उपलब्धता करवाने, नियमित निरीक्षण करने, निरीक्षण की रिपोर्ट समय पर भिजवाने, पशुपालन विभाग के अधिकारी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति बढाने, शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने, पशुपालकों को मौसमी बीमारियों के बारे में जागरूक करने, एनएलएम योजना के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित करने, गौपालन योजना के तहत किसानों को जागरूक करने एवं अन्य योजनाओं से लाभान्ति करने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने, पुरानी लाईनों को बदलने, ढीले तारों को टाईट करने एवं आमजन को सोलर उर्जा के बारे मे जागरूक करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे विद्युत कटौती नही करने के निर्देश भी दिये। पीएचईडी के अधिकारी को जिले मे पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रत्येक व्यक्ति को पेयजल की समुचित व्यवस्था हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। डेयरी विभाग के अधिकारी को मासलपुर क्षेत्र मे नई डेयरी लगाने के संबंध मे आवश्यता के अनुसार कार्य करने एवं बीएमसी लगाने के भी निर्देश दिये। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बैठक मे दिये गये निर्देशों की पालना शत- प्रतिशत करवाने का आश्वासन दिया एवं नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक मे विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने अधिकारियों से आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के निस्तारण करने के निर्देश भी दिये। बैठक मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी बबलीराम जाट, सहायक कलेक्टर प्रीति चक, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गंगासहाय मीना, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता परशुराम वर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र मीना सहित विद्युत, डेयरी, सानिवि सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें। इससे पूर्व राज्य मंत्री ने सर्किट हाउस मे आमजन की समस्याऐं सुनी एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये।