मोहन भागवत ने गांवों के समग्र विकास पर ग्राम प्रमुखों से की चर्चा।
रांची/झारखण्ड ( डॉ अजय ओझा, वरिष्ठ पत्रकार) 19 जुलाई। विकास भारती बिशुनपुर के बिशुनपुर मुख्यालय परिसर में पूज्य सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (R.S.S.) मोहन भागवत का आगमन हुआ.
“ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन” कार्यक्रम का आयोजन विकास भारती बिशुनपुर के सृजन परिसर में आयोजित किया गया.
सर्वप्रथम पूज्य सरसंघचालक जी कों अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.
इस अवसर पर श्री भागवत जी नें गांवो के समग्र विकास पर ग्राम प्रमुखों सहित अन्य लोंगो से विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर झारखण्ड के विभिन्न ग्राम से 2000 ग्राम प्रमुख एवं विकास भारती के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम के उपरांत विकास भारती के सभी केंद्र( केंद्र क़ृषि विज्ञान केंद्र, कारीगर पंचायत, C.F.C., ज्ञान निकेतन) परिसर का भ्रमण करते हुवे सृजन परिसर में नीम पौधे का पौधरोपड़ किये साथ ही गाँधी सभागार में विकास भारती के सभी कार्यकर्ता के साथ संवाद स्थापित किये.
इस अवसर पर विकास भारती के प्रमुख अशोक भगत समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।