रांची/झारखंड(नंदिता अजय अनुराग) झारखंड के नये पुलिस महानिदेशक बने अजय भटनागर।आईपीएस अफसर अजय भटनागर झारखंड के नए पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं. उन्होंने नीरज सिन्हा की जगह ली है. बता दें कि नीरज सिन्हा कल यानि 11 फरवरी 2023 को झारखंड के पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. अजय भटनागर 1989 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अफसर हैं. अजय भटनागर फिलहाल सीबीआई में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर सेवा दे रहे थे. अजय भटनागर सीआरपीएफ में बतौर आईजी भी सेवा दे चुके हैं. इससे पहले झारखंड सरकार ने तीस साल सेवा दे चुके 7 आईपीएस अफसरों के नाम पुलिस महानिदेशक पद के लिए भेजे थे. इनमें अजय भटनागर के अलावा अजय सिंह, अनिल पालटा, आरके मल्लिक, एसएन प्रधान, एमएस भाटिया, मुरारीलाल मीणा के नाम शामिल थे. लेकिन अंत में अजय भटनागर के नाम पर झारखंड के नए पुलिस महानिदेशक के तौर पर मुहर लगी।